Friday, June 13, 2008

चारधाम की यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

उत्तराखंड में पावन चारधाम की यात्रा जोरों पर है और प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्रियों के जत्थे इन धामों पर पहुँच रहे हैं।

इस देवभूमि पर देश के तमाम भागों के लोग भजन-कीर्तन करते हुए बद्री, केदार, गंगोत्री, यमुनोत्री के पावन दर्शन करने के लिए चले आ रहे हैं।

सर्दियों में बर्फ से ढँके रहने वाले इस इलाके में मई के महीने में बद्रीनाथ, केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है। हर वर्ष लाखों लोग मोक्ष प्राप्ति की इच्छा लिए दूर-दूर से यहाँ आते हैं।

इस बार यात्रियों और स्थानीय नेताओं ने यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमी की शिकायत की है। यात्रियों का कहना है कि इलाके में चोरों और जेबकतरों की भरमार है जो यात्रियों का सामान लूट लेते हैं।

एक स्थानीय भाजपा नेता ने इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की अपील की है।

http://hindi.webdunia.com/news/news/regional/0805/22/1080522043_1.htm

No comments: