रुद्रप्रयाग। साक्षरता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सूबे के शिक्षा मंत्री ने ब्लाक प्रमुख जखोली डा. महावीर सिंह नेगी को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा।
अन्तर्राष्ट्रीय विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन सिंह कौशिक ने ब्लाक प्रमुख जखोली डा. महावीर सिंह नेगी को साक्षरता अभियान में विशिष्ट योगदान देने के लिए उन्हे राज्य स्तर पर सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र, ताम्र पत्र तथा शाल भेंट किया। डा. महावीर सिंह नेगी पिछले पन्द्रह वर्षो से साक्षरता अभियान में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे है। वे टिहरी जनपद में जिला साक्षरता समिति के सदस्य, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के पदाधिकारी तथा साक्षरता अभियान के ब्लाक स्तरीय समिति के अध्यक्ष भी रहे है। पूर्व में हेमवती नंदन गढ़वाल विश्व विद्यालय में साक्षरता के क्षेत्र में उन्होंने महत्वपूर्ण कार्य किए है।
Sunday, September 09, 2007 2:03:56 AM (IST) ]
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment