Friday, June 13, 2008

रेकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं उत्तराखंड

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा में इस साल रेकॉर्ड तीर्थयात्री आ रहे हैं। अभी तक आने वाले यात्रियों का आंकड़ा 10 लाख पहुंच चुका है। दूसरी ओर , प्रसिद्ध सिख तीर्थ हेम कुंड साहिब के कपाट खुल जाने के साथ पंजाब, हरियाणा सहित विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है।

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम तीर्थ यात्रा इस समय चरम पर है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर देश ही नहीं विदेशों से भी तीर्थ यात्री भारी संख्या में आ रहे हैं। इस यात्रा के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़े स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। इस बार सरकार ने दो नई व्यवस्थाएं की हैं। इनमें से एक व्यवस्था इमरजेंसी रिस्पांस सेवा की है। इसके अंतर्गत कोई दुर्घटना होने अथवा स्वास्थ्य की गंभीर समस्या या अग्निकांड की स्थिति में टेलिफोन पर 108 नंबर डायल करने पर आधे घंटे के अंदर एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा पर्यटन पुलिस को पहली बार यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया है।

रोचक बात यह है कि हेमकुंड जाने वाले यात्रियों में कई लोग मोटर साइकिलों पर आ रहे हैं। इसके अलावा बहुत से यात्री ट्रकों पर आ रहे हैं। इस बीच केदारनाथ में कुछ यात्रियों को अलग से दर्शन कराने को लेकर पंडों व पीएसी जवानों के बीच विवाद अब सुलझा लिया गया है। अब वी.आई.पी. यात्रियों का चिह्नीकरण करने की प्रक्रिया तय की गई है। वहीं पुलिस चौकी प्रभारी को बदल दिया गया है।

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/3104532.cms

1 comment:

हरिमोहन सिंह said...

ये तो साल दर साल बढते ही जायेगें क्‍योकि जितना शान्‍त और मस्‍त उत्‍तराखण्‍ड है उतना देश का कौन सा हिस्‍सा है