Sunday, March 23, 2008

धू-धू जल रहे जंगल, विभाग लापरवाह

घनसाली/पोखरी (टिहरीगढ़वाल)। गढ़वाल में जंगल धू-धू कर जल रहे है। आग से अब तक करोड़ों की वन संपदा जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की आधा दर्जन से अधिक छानियां भी वनाग्नि की भेंट चढ़ गई, लेकिन वन विभाग आग को बुझाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है।

घनसाली: भिलंगना प्रखंड के पट्टी भिलंग के ग्राम पोखार के ग्रामीणों की आधा दर्जन से अधिक छानियां वनाग्नि की चपेट में आ गई। ग्रामीण गब्बर सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कई दिनों से लगी आग से ग्रामीणों की सात छानियां वनाग्नि की चपेट में आने से जल कर राख हो गई व छानियों में रखा सामान भी स्वाह हो गया। वहीं कोटी फैगुल, नैलचामी, भिलंग व ग्यारह गांव हिंदाव, केमर पट्टी के चारों ओर के जंगल जलकर खाक हो रहे है। आग बुझाने के लिए कोई भी प्रयास नही किए जा रहे हैं। जबकि बीते दो सप्ताह पहले बालगंगा रेंज के जंगलों में लगी आग से गनगर गांव भी वनाग्नि की भेंट चढ़ गया था, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग आग से बुझाने के बजाय होली के खुमार में मस्त रहा। यहां तक की वन विभाग ने घनसाली स्थित रेंज मुख्यालय के समीप लगी आग को बुझाने का प्रयास तक नही किया। युवा नेता विजयपाल कैंतुरा ने बताया कि प्रखंड के जंगलों में कई दिनों से आग लगी हुई है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। पोखरी: नागनाथ रेंज में लगी आग से वन संपदा को भारी क्षति पहुंच रही है। होली के पर्व पर, तीन दिन के अवकाश के कारण वन विभाग के कर्मचारी कहीं भी आग बुझाते हुए नहीं दिखे। नागनाथ रेंज के त्रिसूला बीट के रैंसू जंगल में तीन दिन से लगी आग कई हैक्टेयर जंगल को लील गई है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी स्तर से आग पर काबू नही पाया जा सका था। दूसरी ओर, मोहनखाल के समीप पैरखाल क्षेत्र में भी आज सुबह दस बजे जंगल में आग लग गई है।

No comments: