नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ बनी हुई है। जिसके चलते सोमवार को नगर के पर्यटन स्थलों व बाजारों में सैलानियों से रौनक रही।
उम्मीद की जा रही थी कि पिछले तीन दिनों से नगर में जमा सैलानियों की भीड़ सोमवार को छट जाएगी, लेकिन उम्मीद के परे भारी संख्या में सैलानियों की भीड़ नगर में बनी हुई है। जिसके चलते नगर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही बनी रही। बाजारों में खरीददारी करने वाले सैलानियों की भीड़ भी काफी संख्या में नजर आई। बड़ा बाजार, माल रोड व भोटिया बाजार में सैलानियों ने जमकर खरीददारी की। उप पर्यटन निदेशक जीसी बेरी के मुताबिक इस बार होली में रिकार्ड तोड़ सैलानी पूरे कुमाऊं के पर्यटन स्थलों में पहुंचे है। कार्बेट पार्क, कौसानी, रानीखेत, मुक्तेश्वर, भीमताल, सातताल व नौकुचियाताल में पिछले तीन दिनों से सैलानियों का आगमन जारी है। उन्होंने कहा कि कुमाऊँ के पर्यटन के लिए इस अवसर पर सैलानियों का उमड़ना शुभ संकेत है। इससे यहां के पर्यटन को बल मिलेगा।
No comments:
Post a Comment