Monday, March 24, 2008

रूपकुंड नाटक की आकर्षक प्रस्तुति से मुग्ध हुए मेलार्थी

कर्णप्रयाग (चमोली)। सिद्धपीठ नौटी में चल रहे नंदा देवी मेले में 'रूपकुंड नाटक' की आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों को मुग्ध किया।

हिन्द मॉडल पब्लिक स्कूल कनोठ के छात्र-छात्राओं ने राजा जसधवल के राज परिवार प्रजा व सेना के रूपकुंड में हिमसमाधि लेने की दर्दनाक नाटिका को प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। तीन दिवसीय नंदादेवी मेले में दूर-दराज गांवों से काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष हिस्सा ले रहे हैं। मेले में दौड़, लोकगीत व लोकनृत्य की जूनियर, सीनियर स्पर्धाओं के अंतर्गत जल, वन संरक्षण एवं महिला उत्थान पर गोष्ठियों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उद्घाटन अवसर पर प्रधानाचार्य डीएन नौटियाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से क्षेत्र में जनजागृति भी पैदा होती है। मेला संस्थापक व समारोह अध्यक्ष भुवन नौटियाल ने वर्ष 1980 में प्रारंभ किये गए पर्यटन मेले में आर्थिक सहायता बढ़ाये जाने की मांग की।

No comments: