Monday, March 24, 2008

दो दिन से अंधेरे में तल्लानागपुर व दशज्यूला क्षेत्र के कई गांव

रुद्रप्रयाग। जिले के अंतर्गत तल्लानागपुर व दशज्यूला क्षेत्र के कई गांवों में विगत दो दिन से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई। इससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। वहीं बोर्ड परीक्षार्थियों का भी पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।

तल्लानागपुर क्षेत्र के अंतर्गत काडा, क्यूड़ी, स्वांरी व ग्वांस तथा दशज्यूला क्षेत्रांतर्गत आगर कोखंडी व तलगढ़ सहित कई गांवों में दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। इससे ग्रामीणों को रात भर अंधेरे में रहना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति न होने से स्थानीय व्यापारियों व विभागीय कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभागों के आवश्यक कार्य भी इससे प्रभावित हो रहे है, जबकि हाईस्कूल व इंटर के बोर्ड परीक्षार्थी भी परेशान है। क्षेत्रीय निवासी सुदर्शन राणा, रघुवीर सिंह राणा, जगदीश सिंह, लक्ष्मण सिंह नेगी सहित कई लोगों का कहना है कि दो दिनों से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी हुई। विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि बिजली गुल होने से रात्रि के समय अंधेरे में रहना पड़ रहा है, इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षार्थियों को इससे अध्ययन करने में परेशानी हो रही है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एनएल बधाणी ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुचारु करने के पूरे प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए क्षेत्र में कर्मचारियों को भेजा गया है।

No comments: