कर्णप्रयाग (चमोली)। उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय के सहयोग से बस स्टेशन पर स्वैच्छिक संस्था नंदादेवी कला जत्था के कलाकारों ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ नुक्कड़ नाटक के जरिए लैंगिक समानता का संदेश दिया।
नागरिकों ने कला जत्था के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ अभियान को मजबूती मिलेगी। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक 'यमलोक' के जरिये कन्या भ्रूण हत्या को समाज से मिटाने और जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण व गर्भ में ही भ्रूण हत्या करने पर तीन से पांच साल की सजा व दस हजार रूपये तक का जुर्माना होने की कानूनी जानकारी भी लोगों को दी। सांस्कृतिक दल के प्रमुख ने बताया कि जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment