अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)। जनपदीय बाल विज्ञान कांग्रेस के समारोह में राज्य स्तर के लिए छह बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया।
पंद्रहवीं बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपदीय सम्मान समारोह राजकीय इंटर कालेज अगस्त्यमुनि के विज्ञान हाल में संपन्न हुआ जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। बाल वैज्ञानिक के निर्धारित विषय जैव विविधता प्रकृति बचाएं भविष्य संवारे को समझा प्रोजेक्ट के माध्यम से वैज्ञानिक सोच प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से लगभग 25 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सेमवाल ने कहा इस वैज्ञानिक युग में नई-नई सोच उत्पन्न करने के लिए शिक्षकों को नई-नई तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हे पढ़ाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक पुष्कर सिंह कंडारी ने कहा वैज्ञानिक सोच रखने वाले छात्रों को अधिक समय देकर उनका मार्ग दर्शन सही होना चाहिए। राज्य स्तर के लिए चुने गए बाल वैज्ञानिक के सीनियर वर्ग में तनुजा रावत चिल्ड्रन इंटर कालेज अगस्त्यमुनि, अमित बुटोला राजकीय इंटर कालेज अगस्त्यमुनि, कु. सुरभि काला बाइंका रुद्रप्रयाग एवं जूनियर वर्ग से शैलेश बहुगुणा सरस्वती विद्या मंदिर अगस्त्यमुनि, सचिन राइंका फाटा, नंदकेश्वरी भट्ट कउमावि मयकोटी ने परचम लहराया।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3904482.html
No comments:
Post a Comment