Friday, November 16, 2007

बाल सम्मेलन में भाग लेने बच्चे उड़ीसा रवाना

Nov 17, 02:36 am

अल्मोड़ा। बाल मजदूरी के खिलाफ उड़ीसा में 20 नवंबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में भागीदारी को 14 बच्चे शुक्रवार को उड़ीसा को रवाना हुए। अमन संस्था के संचालक रघु तिवारी ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों में बाल मजदूरी, बाल अधिकारों व उनसे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जायेगी। इन 14 बच्चों में राजकीय इंटर कालेज कमलेश्वर, इंटर कालेज दौलाघट, चौखुटिया, उत्तरकाशी व अल्मोड़ा में बाल मजदूरी कर रहे बच्चे शामिल है। उक्त बच्चों का चयन अमन संस्था द्वारा अल्मोड़ा में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान किया गया।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3910029.html



No comments: