जोशीमठ (चमोली)। क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी पुल के पास जाम लगाए थैंग गांव के ग्रामीणों, यात्रियों और पुलिस के बीच जमकर संघर्ष हुआ। गुस्साई भीड़ ने पुलिस कर्मियों से डंडे छीन लिए और थानेदार की टोपी पटक कर स्टार भी नोच डाले। संघर्ष में महिला ग्राम प्रधान समेत तीन लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भर्ती कराया गया है।
आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार थैंग गांव के लोग जोशीमठ तहसील के मारवाड़ी पुल के समीप सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा बिजली की मांग को लेकर 'चिनाप विकास संघर्ष समिति तथा उत्तराखंड जनकरवां मंच' के बैनरतले प्रात: 8 बजे जेपी कंपनी के गेट के सम्मुख बदरीनाथ राजमार्ग पर बैठ गए। इस दौरान उप जिलाधिकारी जोशीमठ निधि यादव तथा थानाध्यक्ष जवाहर सिंह रठौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया किन्तु जिलाधिकारी के मौके पर बुलाने की मांग पर आड़े ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला। इस दौरान बदरीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे सैकड़ों यात्री जाम में फंसे रहे। उन्होंने ने भी छोटे बच्चों और बूढ़े श्रद्धालुओं का हवाला देते जाम खोलने का आग्रह किया किन्तु ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। इसी बीच भीड़ में से किसी ने सिपाहियों के हाथ से डंडा छीन कर ग्रामीणों पर बरसना शुरू कर दिया और भगदड़ के साथ पूरा घटनाक्रम संघर्ष में बदल गया। तीनों तरफ से हुए संर्घष में यात्री जहां जान बचाकर भागने लगे, वहीं पुलिस ने भी मामला बिगड़ते देख आंदोलनकारी नेताओं को उठाकर चौकी पर बिठाना शुरू कर दिया। संघर्ष में कृपाल सिंह ,भरत सिंह और ग्राम प्रधान बसंता देवी घायल हो गई उन्हें प्रशासन नें स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में भर्ती करा दिया है। दोपहर 12 बजे जाम में फंसे वाहन किसी तरह निकल गए, लेकिन बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने एक बार पुन: जाम लगा दिया। पूरी घटना क्रम में सिपाही के हाथ से डंडे छिनकर फेंके जाते रहे, जबकि थानेदार की टोपी को भी कुचलने के अलावा भीड़ ने उसके स्टार भी नोच डाले। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर डीएम डीएस गब्र्याल मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने जाम स्थल पर ही ग्रामीणों से वार्ता करने के उपरांत उनकी मांगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीण शांत हुए किन्तु समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण एसडीएम के अविलंब तबादले तथा थानेदार के निलंबन की मांग पर आड़े थे और पूरे क्षेत्र में तनाव था।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3910150.html
No comments:
Post a Comment