Friday, November 16, 2007

ग्रामीणों का प्रदर्शन,हाई-वे किया जाम

कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)। ग्राम पंचायत मोटाढ़ाक के ग्रामीणों ने कई सालों से विद्युत कनेक्शन न दिए को लेकर यूपी व उत्तराखंड की सीमा कौड़िया के निकट प्रदर्शन कर मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने विद्युत समस्या के निराकरण को लेकर कोटद्वार व नजीबाबाद के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र कार्रवाई की मांग। प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी न होने पर 27 जनवरी को पुन: जाम लगाने व आत्मदाह की चेतावनी दी है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रधान संगठन जिला बिजनौर के बैनर तले सुबह दस बजे ग्राम सभा मोटाढ़ाक के प्रधान मनमोहन दुदपुड़ी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत कनेक्शन दिए जाने की मांग को लेकर यूपी व उत्तराखंड की सीमा कौड़िया के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोरदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान हुई सभा में संगठन के जिला महामंत्री मनमोहन दुदपुड़ी ने उत्तराखंड व यूपी सरकार पर मोटाढ़ाक के ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से पृथक किए गए ग्रामीणों की उपेक्षा की गई है, जिसके कारण उन्हें बिजली, पानी, स्वास्थ्य तथा शिक्षा जैसी बुनियादी समस्याओं से मौजूद समय में जूझना पड़ रहा है। सभा में रतन सिंह बिष्ट ने कहा कि 1970 से मोटाढ़ाक एवं चतुरवाला ग्रामसभा को कोटद्वार विद्युत विभाग से विद्युत सप्लाई की जाती थी, जबकि वर्तमान में भी कुछ परिवारों को छोड़कर अन्य परिवारों को विद्युत कनेक्शन यह कहकर नहीं दिए जा रहे हैं कि वर्तमान में यूपी के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभाएं हमारे क्षेत्र में नहीं आती हैं। सभा में वक्ताओं ने कहा कि कई बार उत्तराखंड सरकार को विद्युत समस्या के निराकरण को लेकर मौखिक व लिखित शिकायत भी की गई, लेकिन सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यानी नहीं दिया गया। आज सुबह प्रदर्शनकारियों द्वारा जाम की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी नजीबाबाद एसपी सिंह व कोटद्वार उप जिलाधिकारी आशीष कुमार जोशी तत्काल मौके पर पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों ने समस्या के शीघ्र निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही 26 जनवरी 2008 तक समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो ग्रामीणों मजबूरन 27 जनवरी को जाम व आत्मदाह जैसे कडे़ कदम उठाने को बाध्य होंगे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3910221.html

No comments: