Friday, November 16, 2007

विश्व गुरू के पद पर सिरमौर भारत का ताज है उत्तराखंड

गोपेश्वर (चमोली)। भगवान बद्रीविशाल की धरती पर शुरू हुए सात दिनी गौचर मेले में मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूडी ने कहा कि विश्व गुरू के पद पर सिरमौर भारत का ताज उत्तराखंड है, जिसके वैभव को शक्तिशाली रूप प्रदान कर बरकरार रखा जाएगा।

गौचर में मेले के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी ने उपस्थित जनता के समक्ष बगैर घोषणाएं व विकास योजनाओं की चर्चा किए ही सबका दिल जीत लिया। मुख्यमंत्री ने पूर्व सरकार के दौरान हुए घोटालों व अनियमितताओं की अप्रत्यक्ष रूप में चर्चा करते हुए ठेठ गांव में रहने वाले लोगों को विकसित राज्य का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री रहने के बाद मुझे भले ही राज्य की बागडोर सौंपी गई, लेकिन इसे निभाने में सकारात्मक जनसहयोग, सुझाव नितांत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री रहते हुए मैं कतई नहीं चाहूंगा कि मेरी कार्यशैली का प्रभाव आम जनता पर पड़े, ऐसे में जनता के सुझाव विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नितांत आवश्यक हैं'। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को भारत का विकसित राज्य के साथ संस्कारवान व सांस्कृतिक पहिचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य विकास के लिए निर्णय लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जानबूझकर कोई जनविरोधी निर्णय नहीं लिया जाएगा और आंदोलनकारियों के सपनों को ध्यान में रखकर राज्य के विकास को नई गति दी जाएगी।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3907713.html

No comments: