गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला स्तरीय सेमीनार का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डीएफओ सनातन ने कहा कि जैव विविधता के संरक्षण में युवा पीढ़ी अहम भूमिका निभा सकती है।
राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस सेमीनार को संबोधित करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी सनातन ने कहा कि जैव विविधता का संतुलन जीव-जंतुओं के लिए आवश्यक है। इसे जिम्मेदारी के साथ संरक्षित व संतुलित रखना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। उन्होंने जैव विविधता की विस्तृत जानकारी देते हुए बाल वैज्ञानिकों को अपनी सोच को खुलकर सामने रखने की बात कही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट ने कहा पर्यावरण को संरक्षित रखना आज के दौर में किसी चुनौती से कम नहीं है। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों से कहा कि वैज्ञानिक सोच के साथ समाज का विकास नितांत आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माधवनंद पुरोहित ने कहा कि बचपन से ही वैज्ञानिक सोच तलाशने तथा विकसित करने के उद्देश्य से बाल विज्ञान कांग्रेस की स्थापना की गई है, जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। बाल विज्ञानियों ने अपने मॉडलों के जरिए प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। बाल विज्ञानियों ने जैव विविधता के सरंक्षण के लिए कई बेहतरीन मॉडल प्रदर्शित किए। इस दौरान अतिथियों ने सीनियर वर्ग के 22 व जूनियर वर्ग के 17 प्रतिभागियों की परियोजनाओं का निरीक्षण कर बाल विज्ञानियों की सराहना की। कर्णप्रयाग, थराली, नारायणबगड़, पोखरी, दशोली, घाट, गैरसैंण, जोशीमठ आदि क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिभागियों में से 3 जूनियर व 3 सीनियर वर्ग से मॉडलों का चयन राज्य बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया जाएगा।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3910152.html
No comments:
Post a Comment