Friday, November 16, 2007

हाई-टेक होगा सूचना कार्यालय

नैनीताल। नैनीताल जनपद मुख्यालय का सूचना विभाग का कार्यालय शीघ्र हाई-टेक सुविधाओं से लैस हो जाएगा। इसके साथ ही काठगोदाम में मीडिया सेंटर की स्थापना की जाएगी। सूचना कार्यालयों में इंटरनेट व मॉडम तो लगेंगे ही मीडिया कर्मियों को देश-विदेश की गतिविधियों से अद्यतन रखने के लिए डीटीएच युक्त कलर टीवी भी लगाया जाएगा।

जिला सूचनाधिकारी योगेश मिश्रा ने बताया कि काठगोदाम में सर्किट हाउस के बगल में 60 लाख रुपए से बनने वाले मीडिया सेंटर भवन के लिए 0.543 हेक्टेयर वन भूमि को लेने के लिए 90 प्रतिशत कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। अगले वित्तीय वर्ष की जिला योजना में टोकन मनी का प्रावधान कर दिया गया है। नैनीताल सूचना कार्यालय में पार्टीशन कर एक और मंजिल बनाई जाएगी, जहां कम्प्यूटर इंटरनेट व मॉडम की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। गत दिवस जिला योजना की बैठक में इस हेतु 2 लाख रुपए की योजना का अनुमोदन कर दिया गया है। कार्यालय में डीटीएच युक्त कलर टीवी, इंवर्टर तथा जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। समाचार पत्रों में प्रकाशित जनसमस्याओं, मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के जनपद भ्रमण पर की जाने वाली घोषणाओं, संवेदनशील समाचारों, दैवीय आपदा, दुर्घटना एवं भ्रष्टाचार से संबंधित समाचारों की कतरने जिला प्रशासन के अलावा तुरंत संबंधित मंत्रियों व मुख्यमंत्री तक भेजने की नई व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। सरकारी योजनाओं को स्थानीय कुमाऊंनी भाषा में गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए 11 सांस्कृतिक दलों को गांव-गांव तक भेजा जा रहा है। पौड़ी व ऊधमसिंह नगर के दो जादूगरों को भी इस कार्य में लगाया जा रहा है। साथ ही अल्मोड़ा व रामपुर आकाशवाणी केंद्रों का उपयोग भी सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में करने पर विचार चल रहा है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3910284.html

No comments: