Friday, November 16, 2007

बढ़ते भ्रष्टाचार से हो रहा है नैतिक मूल्यों का ह्रास

हरिद्वार। गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के अध्यक्ष एवं प्राचार्य डा.हरिगोपाल शास्त्री ने कहा कि आज बढ़ते भ्रष्टाचार से मनुष्य का लगातार नैतिक मूल्यों का ह्रास होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की समृद्धि के लिए हमें अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।

डा.शास्त्री कालेज के मिश्री देवी सभागार में रासेयो के तत्वावधान में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन पर स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र में पापाचार व अनाचार जैसे दुर्गुणों का समूल नष्ट करने के लिए हमें चरित्रवान बनकर समाज को जागरूक करना होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भारत से सरकार के पूर्व शिक्षा सलाहकार डा.आरके शर्मा ने स्वयंसेवियों को अत्यधिक भौतिक सुख-सुविधाओं से बचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें सादा जीवन व उच्च विचार को आत्मसात करना चाहिए। मुख्य अधिष्ठाता डा.यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि जीवन की संपन्नता सत्यता पर आधारित है। उप्र रेडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य एवं संस्था के कुलसचिव डा.एके कौशिक ने कहा कि हमें मन, वचन व कर्म से शुद्ध होना चाहिए। इसका असंतुलन अवनति का कारण है। उत्तराखंड संस्कृत विवि के कार्यक्रम समन्वयक डा.सुरेश चंद त्यागी ने कार्यक्रम का संयोजन कर कहा कि स्वयंसेवियों को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए। सतर्कता जागरूकता विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता में दीपक ने प्रथम तथा रवींद्र सत्यवली द्वितीय स्थान पर रहे। नवीन सुयाल को तृतीय स्थान मिला। स्वयंसेवक वर्ग में श्रवण ने सामूहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठन को गौरवशाली बनाने का संकल्प कराया। राहुल ने कहा कि हमें क‌र्त्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3910176.html


No comments: