Friday, November 16, 2007

विकलांगों की उपेक्षा पर जताया रोष

लोहाघाट(चम्पावत)। स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित विकलांग जन संघर्ष समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए शासन-प्रशासन द्वारा विकलांगों की उपेक्षा किये जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। विकलांगों ने एक स्वर से तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पदों पर शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने तथा विकलांग विशेष भर्ती अभियान के तहत स्थानीय जनपद आधार पर नियुक्ति की मांग की।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शासन और प्रशासन द्वारा विकलांगों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। वक्ताओं ने तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पदों पर स्थानीय आधार पर नियुक्ति देने की पुरजोर मांग की तथा सभी विभागों में विकलांगों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण कोटे की सीटों को शीघ्र न भरने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी। विकलांगों ने इस आशय का ज्ञापन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत व समाज कल्याण मंत्री अजय टम्टा को भी सौंपा। बैठक की अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष बंशीधर जोशी व संचालन सचिव दीपक उपाध्याय ने किया।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3910094.html

No comments: