गोपेश्वर (चमोली)। जनपद चमोली ने राष्ट्रीय रोजगार ग्रामीण रोजगार योजना के तहत सितंबर माह तक 12 करोड़ 20 लाख रुपए राशि के सापेक्ष सात करोड़ 92 लाख रुपए व्यय कर 52 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
जिलाधिकारी डीएस गब्र्याल ने बताया कि इस योजना के तहत अभी तक 552 ग्राम पंचायतों में 92522 श्रमिकों तथा 60023 परिवारों को पंजीकृत कर 59861 परिवारों को जाब कार्ड निर्गत किया गया। जिसमें से 27603 परिवारों को रोजगार मुहैया करवाया गया। उन्होंने बताया कि जोशीमठ में 5508, दशोली में 7486, घाट में 6679, पोखरी में 7953, कर्णप्रयाग में 7851, नारायणबगड़ में 5693, थराली में 5093, देवल में 3970 तथा गैरसैंण में 9813 परिवार पंजीकृत किए गए। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग ने रिंगाल रोपण, चाराघास उत्पादन के 122 कार्य, उद्यान विभाग ने टिशू कल्चर, केला उत्पादन, थराली, बचेर, रामणी व तूणगी में सुदृढ़ीकरण के 13 कार्य, नर्सरी, पशुपालन विभाग ने पीपलकोटी, बंगली, केदारकांठा, ग्वालदम में छह कार्य, हिमत्थोन परियोजना के तहत चारा विकास एवं घास रोपण के कार्य संचालित किए जा रहे है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3825563.html
No comments:
Post a Comment