Thursday, October 18, 2007

घोटाला! 600 की कुर्सी खरीदी 6300 रुपये में

श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। बेस चिकित्सालय में सामान्य स्तर की कुर्सी करीब 6300 रुपए में खरीदने से आज प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक भी हैरत में पड़ गए। कुर्सियों की हालत को देख उन्होंने माना कि यह कुर्सी अधिकतम 600-700 रुपए तक की ही होनी चाहिए। इस खरीद प्रकरण से सम्बन्धित सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश उन्होंने गढ़वाल मंडल के अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. आर्य को दिए।

बेस चिकित्सालय का आज करीब 6 घंटे तक किए गए औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में यह मामला आया। बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एक सामान्य कुर्सी को इतनी अधिक कीमत पर खरीदने को ऐतिहासिक भी मानते उन्होंने यह एक कुर्सी एडी स्वास्थ्य को अपने कार्यालय में बतौर मिसाल रखने के लिए भी कहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक वर्ष पहले उत्तराखंड हैल्थ सिस्टम देहरादून द्वारा 12 कुर्सियां खरीदकर बेस चिकित्सालय को भेजी थीं। जब इन कुर्सियों की हालत और उनकी कीमत की जानकारी बेस चिकित्सा कर्मियों को मिली तो वह भी हैरत में थे। बताया जाता है कि बेस चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर के लिए हैल्थ सिस्टम प्रोडक्ट द्वारा इन कुर्सियों की खरीद की गई थी। अस्पताल में आने वाले रोगियों से बाजार से दवा खरीदकर लाने के लिए कहने को लेकर जब कुछ प्रकरण स्वास्थ्य मंत्री डा. निशंक के संज्ञान में आज बेस चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान लाए गए तो उन्होंने इस प्रकरण को भी बहुत गंभीरता से लिया। बीपीएल श्रेणी के रोगियों को बाजार से दवा खरीदकर क्यों लानी पड़ी इसकी भी जांच एडी चिकित्सा स्वास्थ्य डा. आर्य तीन दिनों के अंदर कर रिपोर्ट देंगे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3828287.html

No comments: