रुदप्रयाग। केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने अपनी विधायक निधि से प्रथम चरण में क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो को पच्चीस लाख रुपये दिए हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को स्वीकृत योजनाओं पर तत्काल कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि केदारनाथ क्षेत्र की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने वित्तीय वर्ष के लिए विधायक निधि से प्रथम चरण में विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं के निर्माण को लगभग पच्चीस लाख रुपये की स्वीकृति दी है। जिसमें रामलीला मैदान अगस्त्यमुनि में स्टेज भवन को भव्य रूप प्रदान करने के लिए 7.37 लाख रूपये, राजकीय इंटर कालेज कोटगी में विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण को दो लाख, राइंका चोपता में कक्षा-कक्ष निर्माण को 2.50 लाख रुपये, साणेश्वर मंदिर शिल्याबामंण गांव के पास सौंदर्यीकरण को 2 लाख रुपये, कार्तिक स्वामी मंदिर मणिगुहा के पास सौंदर्यीकरण को 1.50 लाख, राउमावि नागजगई खेल मैदान निर्माण को 1.50 लाख रुपये, क्यूड़ी खड़पतिया मंदिर के पास सौंदर्यीकरण को 80 हजार रुपये, आसौं शिवालय के पास सौंदर्यीकरण को 80 हजार रुपये, दुर्गानगर रोडू कोरखी मिलन केन्द्र को 1.50 लाख रुपये, जलई सीसी मार्ग व औरिंग विद्यालय पुस्ता निर्माण को 70-70 हजार रुपये तथा जवाहर नगर जनोटा बनियाड़ी सीसी मार्ग के निर्माण के लिए 75 हजार रुपये सहित अन्य योजनाएं शामिल है।उन्होंने बताया कि विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी को सभी स्वीकृत योजनाओं पर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश जारी किए है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3831110.html
No comments:
Post a Comment