Sunday, October 14, 2007

शीघ्र खोले जाएंगे पांच सौ नए स्वास्थ्य केंद्र : निशंक

गोपेश्वर (चमोली)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार अब शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से 500 नए स्वास्थ्य केंद्र खोलने जा रही है। इस पर अगले डेढ़ वर्षो के भीतर पूरी कार्रवाई की जाएगी।

जिला मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य के सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी के कारण होने वाली दिक्कतों को शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 650 एमबीबीएस डाक्टरों की तुलना में मात्र 141 चिकित्सक ही उपलब्ध है, कमी को पूरा करने के लिए लोक सेवा आयोग को कहा गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही 1 करोड़ की लागत से सचल चिकित्सालय तैयार किया जा रहा है जो दूर-दराज के क्षेत्रों तक जनता को सीधा लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में सेवा देने वाले डाक्टरों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उन्हे अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाएगी तथा प्रत्येक जनपद में एक आयुष ग्राम बनाया जा रहा है, जहां पंचकर्म, आयुर्वेद आदि सुविधाएं एक साथ उपलब्ध होंगी। इस कार्यवाही हेतु भूमि चयन के लिए प्रत्येक जिलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3819653.html

No comments: