बागेश्वर। गैस सिलेंडर की कमी से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी जीसी गुणवंत ने घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग रोकने के लिए दुकानों में छापा मारकर एक दर्जन से अधिक सिलेंडर जब्त कर दिए। एसडीएम ने चेतावनी दी है कि दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर पाए जाने पर उसे जब्त कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी के बार-बार निर्देशों के बाद भी कुछ व्यवसायिक संस्थानों द्वारा व्यवसायिक सिलेंडरों के स्थान पर घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग किया जा रहा था जिसकी शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी जीसी गुणवंत व जिला पूर्ति अधिकारी ने गुरुवार को नगर के कई दुकानों में छापा मारा तथा व्यवसायिक संस्थानों में गैस सिलेंडर का प्रयोग करने पर एक दर्जन से अधिक सिलेंडरों को कब्जे में ले लिया। श्री गुणवंत ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यवसायिक संस्थान में अगर घरेलू गैस सिलेंडर पाया गया तो उसे जब्त कर दिया जाएगा साथ ही व्यवसायिक संस्थान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी जाएगी। उन्होंने इस अभियान में व्यापारियों से सहयोग की अपील की है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3833917.html
No comments:
Post a Comment