Wednesday, October 10, 2007

जर्जर बना झूला पुल

रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय के समीप मंदाकिनी नदी पर बने भरदार पट्टी को जोड़ने वाले झूला पुल की स्थिति जर्जर बनी हुई है। अब इस पुल पर आवाजाही करने में लोग कतरा रहे है।

जनपद मुख्यालय में लोनिवि द्वारा पांच दशक पूर्व मंदाकिनी नदी पर भरदार पट्टी को जोड़ने के लिए बनाया गया चालीस मीटर लंबा झूला पुल एक छोर से जर्जर हो गया है। यहां काफी बड़ा गड्ढा बन गया है जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। जवाड़ी, रौठिया, डुंगरी, दरमोला, स्वीली व सेम सहित कई गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए एकमात्र यही पुल है। उक्रांद के केंद्रीय सचिव किशोरी नंदन डोभाल व दरमोला गांव निवासी जयपाल पंवार ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय के समीप होने के बाद भी पुल को ठीक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से तत्काल पुल के मरम्मत की मांग की है। इस संबंध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि पुल के मरम्मत के लिए दैवीय मद से एक लाख 55 हजार रुपये स्वीकृत हो चुके हैं तथा इस टेण्डर भी पड़ चुके हैं, शीघ्र ही कार्य शुरू किया जायेगा।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3805964.html

No comments: