रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के अंतर्गत हिमालयन लाज मयाली में बीएड/एलटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि प्रदेश सरकार पूर्व में प्रकाशित विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण की विज्ञप्ति के अनुसार रिक्त 530 पदों के लिए राज्य स्तरीय काउंसिलिंग आयोजित नहीं करती तो संघ हाईकोर्ट में जाने को मजबूर होगा।
बैठक में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति के मुताबिक विज्ञान वर्ग सामान्य कला वर्ग व आरक्षित वर्ग में अभ्यर्थी न मिलने पर रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए राज्य स्तरीय कांउसिलिंग आयोजित कर अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। बावजूद इसके तीन माह बीतने के बाद भी काउंसिलिंग का आयोजन नहीं किया गया। संघ के वेद निधि सकलानी ने कहा कि प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में 530 पदों पर विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों का चयन होना शेष है। रिक्त पदों पर प्रशिक्षण के लिए शीघ्र राज्य स्तरीय काउंसिलिंग आयोजित कर अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित किया जाए। संघ की मीना सिंगवाल ने कहा कि यदि शीघ्र ही इस दिशा में कार्रवाई नहीं की गई तो प्रशिक्षित बेरोजगार संघ हाईकोर्ट में जाने को मजबूर होगा।
No comments:
Post a Comment