Wednesday, October 10, 2007

पालीटेक्निक संचालित करने की मांग को लेकर हाइवे जाम

रुद्रप्रयाग। रतूड़ा में तकनीकी शिक्षा केंद्र पालीटेक्निक संचालित करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने रतूड़ा में एक घंटे रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम किया। तहसीलदार के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत रतूड़ा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीण रतूड़ा में पालीटेक्निक संचालित करने की मांग को लेकर रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक घंटे तक चक्काजाम किया। जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की कतारे लगी रही। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने आंदोलनरत लोगों को शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिस पर आंदोलनरत लोग जाम खोलने को राजी हुए। गौरतलब है कि जनपद का पालीटेक्निक रुदप्रयाग के नाम से चमोली जिले के गौचर में संचालित हो रहा है, जबकि रतूड़ा के लोग पालीटेक्निक को इस स्थान पर संचालित करने की पूर्व से मांग करते आ रहे है। कार्यवाही न होने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया। वहीं चेतावनी दी कि यदि एक माह के अंदर पालीटेक्निक रतूड़ा में संचालित करने की कार्यवाही नहीं की गयी तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3811217.html

No comments: