रुद्रप्रयाग। दैवीय आपदा मद के अंतर्गत प्राप्त एक करोड़ रुपए में से अब तक 85 लाख रुपए विभिन्न विभागों को सरकारी परिसम्पत्तियों की मरम्मत को निर्गत किया जा चुकाहै। यह जानकारी जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा कार्याें की समीक्षा बैठक में दी।
जिलाधिकारी डी सेंथिल पांडियन ने बताया कि लोनिवि, जल निगम, जल संस्थान, जिला पंचायत, विद्युत ग्रामीण अभियंत्रण तथा सिंचाई आदि विभागों की ओर से प्रस्तुत आगणन एवं जन सुविधाओं के मद्देनजर प्राथमिकता के आधार पर दैवी आपदा मद से धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने दैवी आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की मरम्मत को वर्ष 2005-06 में कई विभागों को धन उपलब्ध कराए जाने के बाद भी कार्य पूर्ण न करने पर नाराजगी व्यक्त की। गत तीन वर्षो से कार्य पूर्ण करने पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि कार्यो को समयबद्धता, गुणवत्ता एवं पुराने कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अक्टूबर तक लम्बित अवशेष कार्यो की समस्त औपचारिकताएं, विभागों से मांगी गई धनराशि तथा अब तक प्राप्त एवं अवशेष मांगों को विवरण के साथ ही वित्तीय एवं भौतिक सूचनाएं प्रस्तुत की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते कहा कि दैवीय आपदा के कार्यो में तेजी लाई जाए।
2 comments:
Hi,
We at Uttarakhand Worldwide are pleased to see your informative website. We wish to include our link www.uttaranchal.org.uk.Also we might use some of your content giving you due credit. You might also want to join our development team and be active volunteer in our non profit projects in Rural uttarakhand.
Many thanks
Hi thanks commenting. I have always been willing to my fellow uttarakhandi and I am interested to join your development team. My email id is sckkandpal@gmail.com. you can contact me at this mail id.
Many thanks
Post a Comment