ऊखीमठ (रुद्रप्रयाग)। प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायण कोटी में कृषि प्राविधिकी प्रबंधन अभिकरण(आत्मा) परियोजना के तहत आयोजित कृषि एवं एग्री बिजनेस मेले में क्षेत्रीय विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कृषि मेलों के आयोजन से कृषक जागरूक होंगे जिससे कृषि विकास को बढ़ावा मिलेगा। मेले में कृषकों ने पांच हजार रूपये तक के कृषि यंत्रों की खरीददारी की। जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विभाग कृषि मेलों का आयोजन कर रहा है। विकास खंड ऊखीमठ की सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत नारायणकोटी में आतमा परियोजना के तहत क्षेत्रीय कृषकों के लिए कृषि एवं एग्री विजनेश मेला आयोजित किया गया। मेले में कई गांवों के कृषकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मेले का शुभारम्भ करते हुए केदारनाथ क्षेत्र की विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कृषि मेलों के माध्यम से ही ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों को विभागीय योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती है। पारंपरिक फसलों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मडुवा, रामदाना व तोर की खेती सबसे अधिक की जाती है। जैविक उत्पाद परिषद द्वारा मडुवा की मांग की जा रही है, इसलिए क्षेत्र की महिला समूहों को इसका विक्रय कर अच्छा लाभ कमाना चाहिए।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3817103.html
Friday, October 12, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment