Thursday, October 18, 2007

हिमशिखरों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

Oct 19, 02:17 am

रुद्रप्रयाग। लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद के हिमशिखरों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। इससे निचले क्षेत्रों का पारा तेजी से लुढ़का है। इसका असर ये रहा कि केदारपुरी समेत रामबाढ़ा तक बर्फवारी हुई।

केदारनाथ के आस-पास की चोटियों समेत पैदल मार्ग रामबाड़ा तक बर्फ से अटे हुए हैं। इससे केदारनाथ जाने वाले कई यात्रियों को आधे रास्ते से ही वापस गौरीकुण्ड लौटना पड़ा। इसके अलावा कालिशिला, तुंगनाथ में भी हल्की बर्फवारी हुई है। इन चोटियों में यह मौसम की पहली बर्फवारी है। ऊंची पहाड़ियों पर बर्फवारी होने से ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है। खासकर केदारनाथ में अत्यधिक ठण्ड के चलते तीर्थ यात्रियों समेत स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बर्फवारी का असर जनपद के निचले क्षेत्रों गौरीकुण्ड, फाटा, रामपुर, सीतापुर, सोन प्रयाग, गुप्तकाशी, ऊखीमठ, मक्कूमठ, कालीमठ, मनसूना समेत कई क्षेत्रों में पड़ा है। ठंड के चलते लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिये है। पहाड़ियां बर्फ पड़ने से चांदी के समान चमक रही है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3834191.html

No comments: