उत्तरकाशी। झील बनने के बाद नदी के उस पार स्थित प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। टिहरी सांसद विजय बहुगुणा ने इन गांवों में जाकर लोगों की व्यथा सुनी। लोगों ने अपनी पीड़ा उकेरते हुए बताया कि उनकी जिंदगी टीएचडीसी की नाव पर सवार होकर रह गई है। लोगों की इस हालत को देखने के बाद सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कहा कि जनप्रतिनिधियों व टीएचडीसी के बीच बैठक करवाकर समाधान निकाला जाए।
टिहरी सांसद ने टिहरी डैम से प्रभावित हो रहे गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के बाद उन्होंने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि टिहरी डैम की झील से चिन्यालीसौड़ तक लोग परेशान हैं। झील का जल स्तर बढ़ने के साथ ही किनारे बसे कई गांवों में भूस्खलन सक्रिय हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की टीम भेजी जाए। मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि घनसाली, चिन्यालीसौड़ एवं प्रताप नगर की जनता हर वक्त परेशान हैं। इस क्षेत्र के तमाम सड़क मार्ग पानी में डूब चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि झील के कारण नदी व गधेरों के पार थे उनसे सम्पर्क टूट गया है। ऐसे में मवेशियों के चारे की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। विजय बहुगुणा ने कहा कि गांवों की इन समस्याओं को लेकर जन प्रतिनिधियों एवं टीएचडीसी के अधिकारियों के बीच बैठक कर समस्या का समाधान निकाला जाए।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_3834273.html
No comments:
Post a Comment